दिनांक 31.08.2022
हिमाचल प्रदेश विश्विविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जागरूकता अभियान ‘‘राष्ट्र प्रथम’’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति, आचार्य सत प्रकाष बंसल रहे। इस कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि के रूप में प्रति-कुलपति आचार्य ज्योति प्रकाष रहे, मुख्य वक्ता अधिष्ठाता अभियान्त्रिकी एवं प्रौद्योगिकी आचार्य नागेष ठाकुर व विषेष अतिथि अधिष्ठाता अध्ययन आचार्य कुलभूषण चन्देल रहे।