पंचवर्षीय विधिक अध्ययन संस्थान में आयोजित हुआ इंडक्शन कार्यक्रम
हमेशा बड़े सपने देखने चाहिए और उन्हें पूरा करने के लिए भरपूर मेहनत करनी चाहिए। जीवन में सफल होने के लिए उच्च आदर्शों का होना भी आवश्यक है। ये बात मधुसूदन लॉ यूनिवर्सिटी कटक, ओड़िशा के कुलपति आचार्य कमलजीत सिहं ने हिमाचल प्रदेश पंचवर्षीय विधिक अध्ययन संस्थान में इंडक्शन कार्यक्रम के दौरान कही। नवागंतुक विद्यार्थियों से बात करते हुए आचार्य डॉ. कमलजीत सिंह ने कहा कि हमे जीवन में विफलता से ज्यादा हताश और सफलता से ज्यादा उत्साहित नहीं होना चाहिए।
उत्सुक विद्यार्थियों की करियर को लेकर जिज्ञासाओं को शांत करते हुए आचार्य कमलजीत सिहं ने कहा कि करियर के तौर पर लॉ विषय का चयन एक सही निर्णय है क्योंकि इस विषय में करियर के कई विकल्प एवं अवसर मौजूद है। पंचवर्षीय विधिक अध्ययन संस्थान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि विधिक अध्ययन संस्थान विधि की पढ़ाई के लिए एक श्रेष्ठ संस्थान हैं इस संस्थान के छात्र विधि क्षेत्र के अलावा, नौकरशाही, भारतीय सेना और अध्यापन के क्षेत्र में उच्च पदों पर तैनात है।
हिमाचल प्रदेश पंचवर्षीय विधिक अध्ययन संस्थान के निदेशक आचार्य डॉ. शिवकुमार डोगरा ने कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आचार्य डॉ. कमलजीत सिंह का शॉल, टोपी एवं पुष्पगुच्छ देकर विधिवत रूप से स्वागत किया। उन्होंने आचार्य कमलजीत सिंह का कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए धन्यावाद भी किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्थान के सहायक आचार्य डॉ. विजय चौधरी ने किया। कार्यक्रम में संस्थान के सभी अध्यापक एवं नवागंतुक छात्र मौजूद रहे।
Divya Himachal |
Amar Ujala |
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 06-10-2022 हमेशा बड़े सपने देखने चाहिए और उन्हें पूरा करने के लिए भरपूर मेहनत करनी चाहिए। जीवन में सफल होने के लिए उच्च आदर्शों का होना भी आवश्यक है। ये बात मधुसूदन लॉ यूनिवर्सिटी कटक, ओडिशा के कुलपति आचार्य कमलजीत सिंह ने हिमाचल प्रदेश पंचवर्षीय विधिक अध्ययन संस्थान में इंडक्शन कार्यक्रम के दौरान कही। Read More....
No comments:
Post a Comment