दिनांक 31.08.2022
हिमाचल प्रदेश विश्विविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जागरूकता अभियान ‘‘राष्ट्र प्रथम’’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति, आचार्य सत प्रकाष बंसल रहे। इस कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि के रूप में प्रति-कुलपति आचार्य ज्योति प्रकाष रहे, मुख्य वक्ता अधिष्ठाता अभियान्त्रिकी एवं प्रौद्योगिकी आचार्य नागेष ठाकुर व विषेष अतिथि अधिष्ठाता अध्ययन आचार्य कुलभूषण चन्देल रहे।
अपने सम्बोधन में कुलपति आचार्य सत प्रकाष बंसल ने कहा कि आज की युवा देष का भविष्य तय करेगा। आज युवा देष भक्ति के साथ साथ देष की प्रगति एवं उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय विधिक अध्ययन संस्थान के निदेश आचार्य शिव कुमार डोगरा द्वारा प्रकाश में लाए गए संस्थान के प्रगित कार्यों को और गति देने के लिए कुलपति ने आगामी निर्देश देने के लिए अपनी प्रतिबध्ता जताई।
राष्ट्र प्रथम विषय पर जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल प्रदेश विश्विविद्यालय विधिक अध्ययन संस्थान एवं राष्ट्रीय सेवा योजना हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से किया गाय। कार्यक्रम में विधिक अध्ययन संस्थान के निदेशक आचार्य शिव कुमार डोगरा एवं एनएसएस विश्वविद्यालय के समन्वयक आचार्य हरी सिंह, एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी एवं सयोंजक, संस्थान की शिक्षकगण एवं सभी छात्र उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment