12/08/2022
आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर हिमाचल प्रदे9श विश्विद्यालय विधिक अध्ययन संस्थान की एनएसएस इकाई ने तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कुलपति कार्यालय से आरंभ हई और चौड़ा मैदान होते हुए विधिक अध्ययन संस्थान एवा ल़ॉज के प्रांगण में समाप्त हई।
तिरंगा यात्रा को हिमाचल प्रदेश विश्विविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने हरी झंड़ी दिखाई। इस भव्य आयोजन में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो. ज्योति प्रकाश, अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. कुल भूषण चंदेल, विधिक अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रो. शिव कुमार डोगरा, विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता, विभागों के विभागाध्यक्ष, सभी शिक्षगण, विधिक अध्ययन संस्थान के एनएसएस वॉलेंटियर एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्याल मॉडल स्कूल के छात्र मौजूद रहे।
विधिक अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रो. शिव कुमार डोगरा ने कार्यक्रम के आयोजन की रूप रेखा प्रस्तुत की और कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया।
भव्य तिरंगा यात्रा आरंभ स्थल पर ‘हर घर तिरंगा’ सैल्फी स्टैंड भी बनाया गया था। सभी लोगों ने ‘हर घर तिरंगा’ सैल्फी स्टैंड के सामने सेल्फी खिंचवाने का लुत्फ भी लिया। कार्यक्रम के संमन्यवय्क डॉ. सीमा कश्यप ने बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ सैल्फी स्टैंड का मुख्य उद्देशय सेल्फी के माध्यम से लोगों को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के बारे में जागरूक करना है। इस आयोजन में संस्थान की एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी एवं संयोजक भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment