Home

Sunday, 27 October 2024

Inter College Badminton Tournament


#HPUILS students Adamya Sharma, Abhay Sharma, Madhav Singh and Yash Thakur participated in Inter College Badminton Tournament organised by HPU at Sanjauli college Shimla from 22nd october to 25th october, 2024.

Friday, 25 October 2024

HPUILS Students Won the RBI Quiz Competition

Anshum Kishore Kaul and Shmen Tejas Khimta from the 3rd semester won the 1st position and along with a cash price of Rs.2lakh in the state level  quiz competition organised by RBI, with this thry have qualified for the zonal round of the quiz to be held in Mumbai. The 200 colleges from across the state participated in the competition



 


HPUILS students during an Inter College Cricket Tournament

HPUILS Cricket Team participated in

Inter College Cricket Tournament (Men) organised by Himachal Pradesh University at Govt. College Reckong Peo, Kinnaur under the captaincy  of Kartik Chandel!



HPUILS students at National Youth Parliament

National Youth parliament 

Congratulations HPUILS Family as our students Jagriti Thakur  bagged  First position,  winning cash prize of 11000/- &  Ayush Malik grabbed second position, winning cash Prize of 7000/-  in the National Youth Parliament organised by Department of Laws , HPU SHIMLA on the topic 'Creamy Layer and Reseration (Amendment) Bill-2024'. 




 

Wednesday, 28 August 2024

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय विधिक अध्ययन संस्थान शिमला में अंतर-संस्थान मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन



चतुर्थ वर्ष की टीम रही प्रथम और द्वितीय स्थान पर


बेस्ट मूटर का खिताब चतुर्थ वर्ष की जिज्ञासा ग्रोवर

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पंचवर्षीय विधिक अध्ययन संस्थान शिमला द्वारा दो दिवसीय अंतर-संस्थान मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें चतुर्थ वर्ष के  जगत, दक्ष, दिव्यांशी प्रथम और  शुभम, सागर, आदित्य द्वितीय स्थान पर रहे। साथ ही बेस्ट मूटर का खिताब चतुर्थ वर्ष की जिज्ञासा ग्रोवर और बेस्ट मेमोरियल का पुरस्कार विभव, ईशाधर और नियति के नाम रहा.


पहला स्थान हासिल करने वाली टीम को तीन हजार, उपविजेता टीम को दो हज़ार, बेस्ट मूटर को एक हज़ार और बेस्ट मेमोरियल को एक हजार रूपए की धनराशि और प्रशस्ति पत्र ईनाम के तौर पर दिए गए। 


23 और 24 अगस्त को आयोजित इस प्रतियोगिता में संस्थान की 28 टीमें के लगभग 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। एवार्लॉज कैंपस शिमला में आयोजित इस प्रतियोगित में प्रतिभागियों ने जीवन का अधिकार एवं आपराधिक कानून  विषय पर अपनी दलीले पेश की।


मूट कॉर्ट फिनाले दौर में जज के तौर पर प्रो. रघुविदंर सिहं एवं वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश ठाकुर मौजूद रहे।   


संस्थान के निदेशक प्रो. शिव कुमार डोगरा ने कहा कि यह एक उत्साह का विषय  है कि संस्थान द्वारा आयोजित इस सफल कार्यक्रम  में संस्थान के सभी छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। भावि अधिवक्ताओं को उत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के पीछे  केवल हार जीत उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि व्यक्तित्व का विकास करना हमारा ध्येय होना चाहिए। साथ ही उन्होंने







संपूर्ण संस्थान परिवार को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।  



मूटकोर्ट प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. विजय चौधरी ने कहा कि कोई भी शैक्षिक प्रतियोगिता जय-पराजय के परे होती है और उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए संस्थान के सभी शिक्षक, गैर-शिक्षक वर्ग एवं छात्रों का धन्यावाद किया। इस दौरान प्रतियोगिता  मूट कॉर्ट प्रतियोगिता  की समन्वयक डॉ. सुमन विमल एवं आयोजन सचिव डॉ. संगीता वर्मा भी मौजूद रहे।


इस मूटकोर्ट प्रतियोगता के प्रारंभिक दौर से लेकर फिनाले दौर तक का मुल्यांकन विधिक क्षेत्र से जुड़ी नामी हिस्तायों ने किया।



The movie 'Laapataa Ladies' was screened as part of gender sensitisation initiative ' for the students of 3rd and 4th year at HPUILS campus.

 





Thursday, 14 September 2023

Dr. Seema Kashyap delivered a lecture on 'Sexual Harassments of Women at Workplace Act of 2013'

 

Dr. Seema Kashyap, Associate Professor, Law at University Institute of Legal Studies Shimla delivered a lecture on 'Sexual Harassments of Women at Workplace Act of 2013' in Himachal Pradesh Judicial Academy Ghandal Shimla on 2nd September 2023. The one day workshop on 'Gender Sensitization' was attended by Senior Civil Judges.