Home

Wednesday, 28 August 2024

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय विधिक अध्ययन संस्थान शिमला में अंतर-संस्थान मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन



चतुर्थ वर्ष की टीम रही प्रथम और द्वितीय स्थान पर


बेस्ट मूटर का खिताब चतुर्थ वर्ष की जिज्ञासा ग्रोवर

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पंचवर्षीय विधिक अध्ययन संस्थान शिमला द्वारा दो दिवसीय अंतर-संस्थान मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें चतुर्थ वर्ष के  जगत, दक्ष, दिव्यांशी प्रथम और  शुभम, सागर, आदित्य द्वितीय स्थान पर रहे। साथ ही बेस्ट मूटर का खिताब चतुर्थ वर्ष की जिज्ञासा ग्रोवर और बेस्ट मेमोरियल का पुरस्कार विभव, ईशाधर और नियति के नाम रहा.


पहला स्थान हासिल करने वाली टीम को तीन हजार, उपविजेता टीम को दो हज़ार, बेस्ट मूटर को एक हज़ार और बेस्ट मेमोरियल को एक हजार रूपए की धनराशि और प्रशस्ति पत्र ईनाम के तौर पर दिए गए। 


23 और 24 अगस्त को आयोजित इस प्रतियोगिता में संस्थान की 28 टीमें के लगभग 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। एवार्लॉज कैंपस शिमला में आयोजित इस प्रतियोगित में प्रतिभागियों ने जीवन का अधिकार एवं आपराधिक कानून  विषय पर अपनी दलीले पेश की।


मूट कॉर्ट फिनाले दौर में जज के तौर पर प्रो. रघुविदंर सिहं एवं वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश ठाकुर मौजूद रहे।   


संस्थान के निदेशक प्रो. शिव कुमार डोगरा ने कहा कि यह एक उत्साह का विषय  है कि संस्थान द्वारा आयोजित इस सफल कार्यक्रम  में संस्थान के सभी छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। भावि अधिवक्ताओं को उत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के पीछे  केवल हार जीत उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि व्यक्तित्व का विकास करना हमारा ध्येय होना चाहिए। साथ ही उन्होंने







संपूर्ण संस्थान परिवार को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।  



मूटकोर्ट प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. विजय चौधरी ने कहा कि कोई भी शैक्षिक प्रतियोगिता जय-पराजय के परे होती है और उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए संस्थान के सभी शिक्षक, गैर-शिक्षक वर्ग एवं छात्रों का धन्यावाद किया। इस दौरान प्रतियोगिता  मूट कॉर्ट प्रतियोगिता  की समन्वयक डॉ. सुमन विमल एवं आयोजन सचिव डॉ. संगीता वर्मा भी मौजूद रहे।


इस मूटकोर्ट प्रतियोगता के प्रारंभिक दौर से लेकर फिनाले दौर तक का मुल्यांकन विधिक क्षेत्र से जुड़ी नामी हिस्तायों ने किया।



No comments:

Post a Comment