Home

Thursday, 29 September 2022

Dr. Seema Kashyap attended meeting of Bar Council, delivered lectures at NIT, ITI and Gaiety

 

Dr. Seema Kashyap, Associate Prof.(Law) attended Himachal Pradesh Bar Council Meeting on 24th July 2022 in connection with the Golden Jubliee Celebration of Bar Council Of Himachal Pradesh and to maintain a good relationship between bar council and legal institutions of Himachal Pradesh. Dr. Seema Kashyap delivered a lecture on the Empowerment of Women in Legal Framework at ITI Shimla which was attended by all the faculty members, non- teaching staff and student of the institutes on 25th July 2022.

Friday, 16 September 2022

खूब अध्ययन करें और उसे व्यवहार में लाएं : न्यायमूर्ति श्री विवेक सिंह ठाकुर


HPUILS, Shimla 17/09/2022

पंचवर्षीय विधिक अध्ययन संस्थान  शिमला में आयोजित हुआ विशेष व्याख्यान


देश के युवाओं को स्वाध्याय करना चाहिए, और अध्ययन से प्राप्त ज्ञान को व्यवहार में लाते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ कार्य करना चाहिए। यही स्वामी विवकानंद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ये बात हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्तियों श्री विवेक सिंह ठाकुर ने शिमला में आयोजित विश्व वंधुत्व दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम के दौरान कही। स्वामी विवेकानंद की जीवन यात्रा एवं जीवन दर्शन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत एकमात्र संस्कृति है जिसने  संपूर्ण विश्व को विश्व वंधुत्व का पाठ पाढ़ाया है और 1893 में शिकागो में आयोजित हुआ धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद का भाषण इसका मजबूत उद्हारण है। युवाओं को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति श्री विवेक सिंह ठाकुर ने भारत की संस्कृति सर्वधर्म संभाव की संस्कृति है यहां प्राणी मात्र को एक समान दृष्टि से देखा गया है।