Home

Wednesday, 28 August 2024

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय विधिक अध्ययन संस्थान शिमला में अंतर-संस्थान मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन



चतुर्थ वर्ष की टीम रही प्रथम और द्वितीय स्थान पर


बेस्ट मूटर का खिताब चतुर्थ वर्ष की जिज्ञासा ग्रोवर

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पंचवर्षीय विधिक अध्ययन संस्थान शिमला द्वारा दो दिवसीय अंतर-संस्थान मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें चतुर्थ वर्ष के  जगत, दक्ष, दिव्यांशी प्रथम और  शुभम, सागर, आदित्य द्वितीय स्थान पर रहे। साथ ही बेस्ट मूटर का खिताब चतुर्थ वर्ष की जिज्ञासा ग्रोवर और बेस्ट मेमोरियल का पुरस्कार विभव, ईशाधर और नियति के नाम रहा.


पहला स्थान हासिल करने वाली टीम को तीन हजार, उपविजेता टीम को दो हज़ार, बेस्ट मूटर को एक हज़ार और बेस्ट मेमोरियल को एक हजार रूपए की धनराशि और प्रशस्ति पत्र ईनाम के तौर पर दिए गए। 


23 और 24 अगस्त को आयोजित इस प्रतियोगिता में संस्थान की 28 टीमें के लगभग 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। एवार्लॉज कैंपस शिमला में आयोजित इस प्रतियोगित में प्रतिभागियों ने जीवन का अधिकार एवं आपराधिक कानून  विषय पर अपनी दलीले पेश की।


मूट कॉर्ट फिनाले दौर में जज के तौर पर प्रो. रघुविदंर सिहं एवं वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश ठाकुर मौजूद रहे।   


संस्थान के निदेशक प्रो. शिव कुमार डोगरा ने कहा कि यह एक उत्साह का विषय  है कि संस्थान द्वारा आयोजित इस सफल कार्यक्रम  में संस्थान के सभी छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। भावि अधिवक्ताओं को उत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के पीछे  केवल हार जीत उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि व्यक्तित्व का विकास करना हमारा ध्येय होना चाहिए। साथ ही उन्होंने







संपूर्ण संस्थान परिवार को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।  



मूटकोर्ट प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. विजय चौधरी ने कहा कि कोई भी शैक्षिक प्रतियोगिता जय-पराजय के परे होती है और उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए संस्थान के सभी शिक्षक, गैर-शिक्षक वर्ग एवं छात्रों का धन्यावाद किया। इस दौरान प्रतियोगिता  मूट कॉर्ट प्रतियोगिता  की समन्वयक डॉ. सुमन विमल एवं आयोजन सचिव डॉ. संगीता वर्मा भी मौजूद रहे।


इस मूटकोर्ट प्रतियोगता के प्रारंभिक दौर से लेकर फिनाले दौर तक का मुल्यांकन विधिक क्षेत्र से जुड़ी नामी हिस्तायों ने किया।



The movie 'Laapataa Ladies' was screened as part of gender sensitisation initiative ' for the students of 3rd and 4th year at HPUILS campus.

 





Thursday, 14 September 2023

Dr. Seema Kashyap delivered a lecture on 'Sexual Harassments of Women at Workplace Act of 2013'

 

Dr. Seema Kashyap, Associate Professor, Law at University Institute of Legal Studies Shimla delivered a lecture on 'Sexual Harassments of Women at Workplace Act of 2013' in Himachal Pradesh Judicial Academy Ghandal Shimla on 2nd September 2023. The one day workshop on 'Gender Sensitization' was attended by Senior Civil Judges.



Saturday, 29 October 2022

GOONJ Collection Drive at HPUILS

Goonj organized a three-day collection drive at the Himachal Pradesh University Institute of Legal Studies, Ava-Lodge, Shimla from 20th to 22nd October 2022, 10:00 AM – 1:00 PM. Goonj, an organization working for alleviation of poverty and enhancing the dignity of the underprivileged people.

The Institute coordinators for the event were Dr. Gitanjali Thapar, Assistant Professor(HPUILS) and Parul Singh Chauhan, a student of 9thS emester.During the camp, a large number of students and faculty members came forward and donated clothes, blankets, shoes and various other items in a huge amount. The students of the institution also helped in organizing the collection camp.The event was a huge success.

Wednesday, 12 October 2022

HPUILS Students Participated in the 8th International Film Festival of Shimla

Students of Himachal Pradesh University Institute of Legal Studies (HPUILS) actively participated in the  8th International Film Festival of Shimla held between 26- 28th August, 2022 at Gaitey heritage complex, the Mall, Shimla.

The Film Festival was organised by Dr. Dev Kanya Thakur and Mr  Pushp Raj Thakur. More than 50 students of  University Institute of Legal Studies (HPUILS) actively volunteered for stage,  registration, technical and many other activities.

Beside the volunteering activities students also participated as audience and they watched  various documentaries, short  films, animation. During these three day  86 films of various categories were screened. Students were also accompanied by the faculty members of HPUILS. 

Tuesday, 11 October 2022

हमेशा कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहें

10/10/2022

विधिक अध्ययन संस्थान के इंडक्शन कार्यक्रम में बोले डॉ. भरत                                                                       

हमे हमेंशा कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहना चाहिए। यही हमारे संस्कार एवं संस्कृति है। ये बात डॉ. भरत ने पंच वर्षीय विधिक अध्ययन संस्थान द्वारा नए छात्रों के लिए आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम के दौरान कही। गौरतलब है कि विधिक अध्ययन संस्थान द्वारा नए छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम आयोजति किया जा रहा है। कार्यक्रम की यही दूसरी कड़ी है।                                                                         
पंजाब विश्वविद्यालय विधिक अध्ययन संस्थान में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत डॉ. भरत ने छात्रों से प्रोफेशनल एथिक्स यानी पेशेवर नैतिकता पर बात की। डॉ. भरत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें शिक्षा के सही मायने समझना जरूरी है। शिक्षा का उद्देश्य मात्र पढ़ाना नहीं बल्कि व्यक्ति की चौहमुखी प्रतिभा का विकास करना है। उन्होंने कहा कि एथिक्स की समझ ही हमें सही-गलत और अच्छे-बुरे का भेद सिखाती है। अमृतकाल के इस मौके पर हमें एक नए भारत का सृजन करना है और वह एथिक्स पर चल कर या फिर स्वामी विवेकानंद और डॉ. अंबेडकर जी द्वारा बताए रास्ते पर चल कर ही हो सकता है

कार्यक्रम के दौरान विधिक अध्ययन संस्थान के निदेशक आचार्य डॉ. शिव कुमार डोगरा एवं डॉ. विजय चौधरी भी मौजूद रहे।


Divya Himachal

YoungVarta

Monday, 10 October 2022

Welcoming Fresher's!

Photograph by  : Aditya Kanwar And Shivang Jamra
HPUILS second year students organizes Fresher's Party to welcome students of 1st year who recently have joined the Institute! We wish all the new students good luck and wonderful stay in the campus during their five year law course.


Shubham Pandit Mr. freshers 
Jagriti Thakur Mrs. Freshers 

Organizing Committee 
Kartik singh jaswal
Kartik chandel 
Devesh k. Kashyap
Daksh dholta 
Rahul verma